सासाराम : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां जमीन के फर्जी कागजात बनाने के मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने एक साइबर कैफे में छापेमारी कर जमीन के फर्जी डीड सहित अन्य कागजात बनाए जाने का खुलासा किया है। डेहरी के अनुमंडल न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले एक महिला अधिवक्ता मनीषा दुबे और डेहरी के अवर निबंधन पदाधिकारी योगेश त्रिपाठी को एक साइबर कैफे पर शक हुआ कि यहां फर्जी तरीके से डीड बनाए जा रहे हैं। जब महिला अधिवक्ता ने इसकी शिकायत एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों की तो अधिकारियों की टीम ने डेहरी अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित साइबर कैफे में छापेमारी कर जमीन के कई फर्जी कागजात के अलावा लैपटॉप आदि को जब्त किया। जिसमें फर्जीवाड़ा का कई सबूत मिले हैं।
Highlights
महिला के निधन के बावजूद साइबर कैफे संचालक ने फर्जी तरीके से बना दिया डीड
मामला का खुलासा तब हुआ जब डेहरी के भेड़िया गांव की रहने वाली मरछी देवी का निधन 22 फरवरी को हो गया। अपने निधन से कुछ ही दिन पहले महिला ने अपने वसीयत बनाने के लिए साइबर कैफे से संपर्क किया था। महिला के निधन के बावजूद साइबर कैफे संचालक ने फर्जी तरीके से डीड बना दिया। साथ ही अवर निबंधक सहित अन्य अधिकारियों के हूबहू फर्जी हस्ताक्षर भी कागजात पर कर दिए। यहां तक की स्टांप विक्रेता से लेकर गवाहों के भी फर्जी तस्वीर, आधार कार्ड एवं कागजात संलग्न किया गया। इसकी शिकायत डेहरी के एसडीएम से शिकायत करने पर विशेष टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की। साइबर कैफे से फौजी वाले के कई सबूत मिले। लेकिन फिलहाल गोरख धंधा करने वाला आरोपी फरार है।
यह भी देखें :
फर्जी तरीके से भू-माफियाओं से मिलकर जमीन के फर्जी कागजात बना रहे हैं
बताया जाता है कि इस पूरे मामले में कई अधिवक्ताओं के लिपिक और कई साइबर कैफे वाले एक-दूसरे से मिलीभगत कर सरकार के करोड़ों का राजस्व का चूना लगा रहे हैं। फर्जी तरीके से भू-माफियाओं से मिलकर जमीन के फर्जी कागजात बना रहे हैं। फिलहाल प्रशासन के इस कार्रवाई से फर्जी काम करने वालों में हड़कंप है। बता दें कि इन दिनों भू-माफियाओं के द्वारा साइबर कैफे के माध्यम से जमीन के फर्जी कागजात बनाए जाने के कई मामले सामने आए हैं। जिसमें सरकार को करोड़ों का चूना लग रहा है।
यह भी पढ़े : मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा- रोहतास जिला के वन क्षेत्र में स्थित धार्मिक व पर्यटन स्थलों को किया जाएगा विकसित…
सलाउद्दीन की रिपोर्ट