Dhanbad : धनबाद में IIT ISM के 99 वां स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल IIT ISM पारम्परिक शिक्षा व्यवस्था से आगे बढ़कर देश के विकास के लिए तकनीकी रूप से देश को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है उसके लिए साधुवाद का पात्र है।
Highlights
ये भी पढे़ं- Breaking : विशेष सत्र के पहले दिन सीएम हेमंत सोरेन सहित इन नेताओं ने ली शपथ…
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है। जब से मोदी जी आये हैं देश मे तकनीकी शिक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है। आप सभी विकसित भारत के दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। समाज में बदलाव लाने के लिए जो होना चाहिए वो आप लोग कर रहे हैं।
Dhanbad : भविष्य में इनोवेटर्स बनाने के लिए आईआईटी प्रयत्नशील है
पीएम मोदी के द्वारा इस संस्थान को IIT का दर्जा मिला था। भविष्य में इनोवेटर्स और बड़े समाज सुधारक पैदा करने के लिए आईआईटी प्रयत्नशील है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आप वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अपनी शिक्षा का उपयोग करें।
ये भी पढे़ं-Love Affair : पति का था अफेयर, पत्नी ने खाया जहर…
आगे उन्होंने कहा कि विकसित भारत तभी सम्भव है जब सभी अपनी जिम्मेवारी को निभाएंगे। झारखंड के सम्बंध में उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों के मेधा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। हमारा लक्ष्य विकसित भारत है उसमे आपकी भमिका महत्वपूर्ण है।
धनबाद से राजकुमार जासवाल की रिपोर्ट—