डिजीटल डेस्क : कॉमेडियन सुनील पाल को अपहर्ताओं ने यूपी के मेरठ में छोड़ा था, खुलासा। कॉमेडियन सुनील पाल को को अपहर्ताओं ने यूपी के मेरठ में छोड़ा था और उनका अपहरण हरिद्वार जाने के दौरान दिल्ली से हुआ। इस मामले में अब यह नया खुलासा हुआ है।
इस मामले में मेरठ के दो सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी है कि उनके बैंक खातों को मुंबई पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। आरंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि अपहर्ताओं ने फिरौती की रकम के रूप में इन ज्वेलरों 6 लाख से ज्यादा मूल्य के जेवरात खरीदे थे।
अपहर्ताओं ने कॉमेडियन सुनील पाल से कराई ऑनलाइन पेमेंट
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के मामले में हुए नए खुलासे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बंधक बनाए गए सुनील पाल से किडनैपर्स ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी लेकिन 10 लाख रुपये में बात तय हुई थी। फिर 7.5 लाख रुपये मिलने पर सुनील पाल को छोड़ दिया गया था।
उनका अपहरण करने वालों ने उन्हें मेरठ में छोड़ा था। मेरठ में ही एक ज्वैलरी शॉप से कुछ आभूषण अपहर्ताओं ने खरीदे और उसकी सुनील पाल के अकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट कराई थी। यह तथ्य सामने आने पर अब पुलिस इसी एंगल पर केस को सुलझाने में जुटी है।

अपने अपहरण और फिरौती देकर छूटने की जानकारी खुद सुनील पाल ने दी…
कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की। उस वीडियो में सुनील पाल ने बताया कि उनको दिल्ली से किडनैप किया गया और फिर फिरौती लेकर छोड़ दिया। सुनील पाल ने अपहर्ताओं द्वारा छोड़ने वाली जगह को मेरठ बताया गया है। उसके बाद अब मुंबई पुलिस की रडार में मेरठ के दो लोग आए हैं।
बीते, 3 दिसंबर को आरोपियों ने मेरठ के दो ज्वेलर्स की दुकानों से जेवरात खरीदे थे और उसकी पेमेंट ऑनलाइन सुनील पाल के खाते से करवाई गई। बताया जा रहा है कि दोनों ज्वेलर्स ने मेरठ के थाना लालकुर्ती में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। जांच में पता चला कि किसी फ्रॉड के पैसों से इन ज्वेलरी शॉप वालों के पास पैसे आए हैं तो पूरा भेद खुला।

खंगाले जा रहे मेरठ में सीसीटीवी कैमरे और ज्वेलरों के बैंक अकाउंट भी हुए फ्रीज…
मेरठ की लालकुर्ती पुलिस ज्वेलरी शॉप के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। इस बीच, मेरठ बुलियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि उनके ज्वेलरी शॉप के ओनर के पास कस्टमर आया था और समान खरीदकर ऑनलाइन पेमेंट की। जो पेमेंट आई उसको मुंबई के सांताक्रूज थाने की पुलिस ने फ्रीज कर दिया।
जो रकम फ्रीज किया गया है, वह फिरौती का है और सुनील पाल की किडनैपिंग से जुड़ा मामला है। मेरठ पुलिस का कहना है कि अभी तक ज्वेलरी शॉप वालों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी और ज्वेलर्स की तहरीर के आधार पर जांच जारी है। मुंबई पुलिस से संपर्क किया गया है। लेकिन अभी तक केस ट्रांसफर नहीं किया गया है।
Highlights
















