Dhanbad Crime : धनबाद साइबर थाने की पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी धनबाद के डीजीएमएस कॉलोनी से हुई। आरोपी जामताड़ा जिला का रहनेवाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाईल सहित कई सामान बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- Assembly Session : मंईयां सम्मान योजना को लेकर विपक्ष ने हेमंत सरकार को घेरा…
Dhanbad Crime : बैंक और दूसरी कंपनी का सर्विस के नाम पर चूना लगाता था
मामले की जानकारी देते हुए साइबर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर अक्षय कुमार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सायबर ठगी से जुडा एक नंबर जोकि प्रतिबिंब पोर्टल पर दर्ज था जिसका लोकेशन धनबाद डीजीएमएस कॉलोनी बताया जा रहा था। जिसके बाद छापामारी दल वहां पहुंची जहां मधुकर शर्मा नामक व्यक्ति के मकान के पास से साइबर अपराधी रुपेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Murder : कनपटी में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
आरोपी से पूछताछ में यह सामने आया कि लोगों के मोबाईल रिचार्ज करनेवालों के अकाउंट से साइबर ठगी कर पैसा उड़ा लेता था। इसके साथ ही बैंक व अन्य कम्पनियो का सर्विस प्रदाता बताते हुए भी लोगों को चूना लगा रहा था। अपराधी के पास से मोबाईल फोन, सिम कार्ड और प्रतिबिंब पॉटेड सिम बरामद किया गया है।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—