नवादा– पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में पड़ोसन के प्यार में पागल एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी दिनेश चौहान का अपनी किसी महिला से अवैध संबंध था. मृतिका लक्ष्मी देवी इसका विरोध किया करती थी. सोमवार की रात इसी बात पर विवाद हो गया और आरोपी दिनेश चौहान ने मृतिका लक्ष्मी देवी की गला दबा कर हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गांव के बाहर एक कुएं में फेंक दिया. लेकिन सुबह-सुबह किसी ग्रामीण की नजर कुएं में पड़ी लाश पर गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.


