डिजिटल डेस्क : मध्य प्रदेश के राज्यपाल और सीएम को महाकुंभ 2025 का दिया आमंत्रण। यूपी में शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारी के क्रम में देश के सभी प्रमुख हस्तियों को मेजबान उत्तर प्रदेश की ओर से बाकायदा आमंत्रण दिया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मध्य प्रदेश पहुंचे।
Highlights
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वहां के राज्यपाल और सीएम से यूपी के जलशक्ति मंत्री ने मुलाकात की एवं उन्हें महाकुंभ 2025 का विधिवत आमंत्रण पत्र सौंपा।
राजभवन पहुंचकर यूपी के मंत्री ने दिया महाकुंभ 2025 का आमंत्रण
रविवार को यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह एक शिष्टमंडल के साथ मध्य प्रदेश पहुंचे और राज्यपाल एवं सीएम से मुलाकात की। यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से राजभवन में भेंट कर उन्हें ‘महाकुम्भ-2025’ के लिए सादर आमंत्रित किया। साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से भेंट कर उन्हें भी ‘महाकुम्भ-2025’ के लिए सादर आमंत्रित किया।

बोले स्वतंत्रदेव – पीएम और सीएम के मार्गदर्शन में महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन को यूपी प्रतिबद्ध
इसी क्रम में आज भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित कर महाकुम्भ-2025 के ऐतिहासिक आयोजन से जुड़ी जानकारी प्रदान की।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि – ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमूल्य मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के दिव्य-भव्य, अद्वितीय और अविस्मरणीय आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है’। इस अवसर पर उनके साथउत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।