Friday, August 29, 2025

Related Posts

ग्रामीणों ने टुंडी अंचल कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, CO पर लगया मनमानी का आरोप

टुंडी/धनबाद. जिले के टुंडी अंचलाधिकारी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने टुंडी अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। साथ ही उन पर मनमानी का आरोप लगाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

टुंडी अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

ग्रामीणों ने अंचलधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार टुंडी अंचल में नहीं चलेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि टुंडी मुख्यालय स्थित स्वर्णकार टोला ब्लॉक रोड टुंडी से तिवारी टोला जाने वाले रास्ते में गलत तरीके से गांव के दबंग व्यक्ति नंदकिशोर सोनार, जयप्रकाश सोनार, मनोज सोनार व अन्य परिजनों ने घेराबंदी कर दी है। एक सरकारी चापाकल का जो ग्रामीण पेयजल के लिए उपयोग करता है, उसका भी घेराबंदी कर दी गयी है, जिससे ग्रामीणों को पानी पीने के लिए समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी जमीन को भी दबंगों ने घेराबंदी कर ली है। इस पर अंचलधिकारी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने अंचलाधिकारी पर पैसे लेने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं इन आरोपों को अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने निराधार बताया है।

नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe