गोपालगंज : गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। वहीं अपराधियों ने युवक गोली मारने के बाद ईंट से मारकर कर निर्मम हत्या कर फेंक दिया। घटना थावे थाना के गोपलामठ की है। मृतक की पहचान थावे थाना के गोपलामठ गांव निवासी स्वर्गीय सुखराम का पुत्र सिकंदर राम के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि मंगलवार की बीती रात अपराधियों ने फोन कर सिकंदर राम को बुलाया और गोली मारने के बाद ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या कर गांव के बाहर फेंक दिया। आज बुधवार को सुबह गांव के बाहर ग्रामीणों ने सिकंदर राम का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस और उनके परिजनों को दी।
आपको बता दें कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस मौके से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है और एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : पटना में अपराधी बेखौफ, परिवार को चाकू की नोक पर रख की लूटपाट
यह भी देखें :
सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट