चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में 60 साल से अधिक के बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज

अरविंद केजरीवाल

Desk. खबर राजधानी दिल्ली से है। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा चुनावी ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली में संजीवनी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों मुफ्त इलाज मिलेगा।

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

इस योजना की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए हम संजीवनी योजना ला रहे हैं। इसके अंतर्गत दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। इलाज के दौरान खर्च की कोई सीमा नहीं है।

वहीं इस योजना को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट, जिसमें उन्होंने लिखा, “बेटा हो तो अरविंद केजरीवाल जी जैसा..पहले श्रवण कुमार बनकर दिल्ली के 1 लाख से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई और अब बुजुर्गों के लिए संजीवनी लेकर आए है।”

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “अरविंद केजरीवाल जी की संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज मिलेगा। कुछ ही दिनों में इस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और चुनाव के बाद दिल्ली के हमारे बुजुर्गों के लिए इस योजना की शुरुआत होगी। दिल्ली का हर बुजुर्ग स्वस्थ हो, यही हमारी प्रार्थना है।”

महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का ऐलान

वहीं हाल ही में बड़ी चुनावी घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सभी महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये दिये जाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो दिल्ली की सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिये जाएंगे। साथ ही उसी दिन दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास कर दिया था।

Share with family and friends: