संसद परिसर में सांसदों में हुई धक्कामुक्की, भाजपा सांसद प्रताप सांरगी हुए घायल

घायल भाजपा सांसद प्रताप सांरगी

डिजिटल डेस्क : संसद परिसर में सांसदों में हुई धक्कामुक्की, भाजपा सांसद प्रताप सांरगी हुए घायल। गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में भाजपा और विपक्षी सांसदों में धक्क मुक्की हो गई।  उसमें सत्तापक्ष के भाजपा सांसद प्रताप सांरगी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि प्रताप सारंगी की आंख में चोट लगी है। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

 भाजपा सांसद प्रताप सांरगी बोले – राहुल गांधी के धक्के से एक सांसद मेरे ऊपर गिरा, लगी चोट…

अस्पताल ले जाए जाने के दौरान संसद परिसर में मीडिया से घटना के बारे में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने हड़बड़ाहट में आपबीती सुनाई।  प्रताप सारंगी ने कहा – ‘राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। …मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया’।

घायल सांसद प्रताप सारंगी
घायल भाजपा सांसद प्रताप सांरगी

प्रताप सारंगी के आरोपों का नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने अंदाज में दिया जवाब…

संसद परिसर में सांसदों के बीच हुई धक्कामुक्की में घायल हुए प्रताप सारंगी का उपचार जारी है। अस्पताल ले जाए जाने के क्रम में अपने घायल होने के बाबत प्रताप सारंगी के आरोपों का नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने अंदाज में जवाब दिया।

प्रताप सारंग के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि -‘… मैं अंदर जा रहा था, बीजेपी सांसद मुझे धमका रहे थे। उन्होंने मुझे धक्का दिया, लेकिन धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है’। 

घायल सांसद प्रताप सारंगी
घायल सांसद प्रताप सारंगी

राहुल गांधी और प्रियंका ने संसद परिसर में किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लोकसभा स्थगित …

इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भाजपा सांसदों ने धक्का मुक्की की है। इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। राहुल गांधी जहां नीली टी शर्ट में पहुंचे तो प्रियंका नीली साड़ी में संसद पहुंचीं।

प्रताप सारंगी की फाइल फोटो।
प्रताप सारंगी की फाइल फोटो।

दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस पर आंबेडकर के अपमान करने का आरोप लगाती रही है। इसे लेकर संसद परिसर में गुरुवार को पार्टी के सांसदों ने प्रदर्शन किया।। हंगामा संसद के अंदर भी जारी रहा। लोकसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Share with family and friends: