Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

Ranchi Accident : हुंडरू फॉल घूमने जा रही स्कूली बस पलटी, दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल…

Ranchi Accident : राजधानी रांची के अनगड़ा में हुंडरु फॉल पिकनिक मनाने जा रही स्कूली बच्चों से भरी बस भीषण दुर्घनटा का शिकार हो गई। बच्चों से भरी बस पलट गई। इस घटना में तकरीबन 2 दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। आनन-फानन में बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें-Ranchi : बुंडू में सनातनियों ने आक्रोश मार्च निकालकर राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौपा 

Ranchi Accident : कोडरमा से शैक्षणिक भ्रमण के लिए निकले थे स्कूली बच्चे

मिली जानकारी के मुताबिक कोडरमा के चंदवारा से राइजिंग पब्लिक स्कूल से बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रांची लाया गया था। रांची के साइंस सिटी घूमने के बाद बच्चों को लेकर बस हुंडरू फॉल जा रही थी। इसी दौरान हुंडरू फॉल से करीब 3 किलोमीटर पहले ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

ये भी पढ़ें- Deoghar Accident : ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर में युवक की मौत, गुस्से में स्थानीय ग्रामीणों ने कर दिया… 

बस पलटने के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाई। इनमें से कई बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये। गंभीर रुप से घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe