Dhanbad : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो द्वारा निरसा विधायक अरुप चटर्जी को बांग्लादेशी कहे जाने के बाद मामला बिगड़ गया है। इसके विरोध में सैंकड़ों की संख्या में इंडी गठबंधन कार्यकर्ताओं ने निरसा के सिनेमा हॉल मोड़ पर धनबाद सांसद ढूल्लू महतो का पुतला दहन किया। इस दौरान ढूल्लू महतो मुर्दाबाद एवं ढूल्लू महतो चोर है के नारे भी लगाए गए।
ये भी पढ़ें- Giridih Fire : शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक…
Dhanbad : प्रदर्शनकारियों की मांग-माफी मांग सांसद ढुल्लू महतो
जानकारी देते हुए प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सम्मानित पद पर बैठे होने के बावजूद भी धनबाद सांसद को बोलने का तरीका नहीं है। निरसा विधायक को बांग्लादेशी कहकर उन्होंने तमाम बांग्लाभाषियों का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें सबके सामने माफी मांगनी होगी वरना हम लोग और भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
धनबाद से संदीप की रिपोर्ट—