घर से नाराज होकर भागी लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार

Desk. खबर उत्तर प्रदेश से है। बलिया में 16 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की है। पीड़िता परिवार में विवाद के बाद नाराज होकर घर से निकल गयी थी। इसी दौरान ऑटो-रिक्शा से जाने के दौरान दो अपराधियों ने उसे फुसलाकर ले गया और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।

बलिया में लड़की से गैंगरेप

वहीं घटना के बाद लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान मंटू यादव (19) और अमित प्रजापति (22) के रूप में हुई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

इंजीनियरिंग छात्रा का यौन उत्पीड़न

वहीं आज ही चेन्नई के प्रतिष्ठित अन्ना विश्वविद्यालय के परिसर में इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया। इस दौरान आरोपियों ने उसके पुरुष दोस्त के साथ मारपीट भी की। घटना बुधवार तड़के सुबह की बताई जा रही है। छात्रा अपने दोस्त के साथ कैंपस में खुले में बैठी थी। इस दौरान बदमाशों ने पीड़िता के पुरुष मित्र पर हमला कर दिया। इसके बाद छात्रा को झाड़ियों में खींच कर ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता का पुरुष मित्र भी विश्वविद्यालय में छात्र है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img