रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के कवाली रिंग रोड पर 15 दिसंबर को जमीन कारोबारी मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस हत्या का कनेक्शन बिहार से है।
बिहार के शूटरों ने दी वारदात को अंजाम
पुलिस की जांच में पता चला है कि मधुसूदन राय की हत्या के लिए बिहार के शूटरों को सुपारी दी गई थी। रांची पुलिस की एक टीम बिहार जाकर शूटरों की तलाश कर रही है और वहां की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
होटल कारोबारी पर शक
पुलिस को जानकारी मिली है कि जमीन कारोबारी की हत्या एक होटल कारोबारी के इशारे पर हुई है। होटल कारोबारी ने बिहार के शूटरों को सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया। हालांकि, पुलिस फिलहाल होटल कारोबारी की भी तलाश कर रही है।
घटना का विवरण
15 दिसंबर को मधुसूदन राय पर बाइक सवार अपराधियों ने एक दर्जन गोलियां चलाईं, जिनमें से 10 गोलियां उनके सिर, पीठ और कुल्हे में लगीं। इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वे राजाउलातू, उनीडीह स्थित अपने घर से पंचायती के लिए नामकुम पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जा रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई और पूछताछ
घटना के बाद पुलिस ने करीब एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ की, लेकिन अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया। अब, शूटरों और होटल कारोबारी की तलाश के साथ-साथ रांची के विभिन्न इलाकों में घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस का दावा
पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और अपराधियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।