प्रयागराज : महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं के लिए वन-वे व्यवस्था लागू। महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर पुण्य स्नान के समय बीते मंगलवार और बुधवार के मध्य की रात हुए हादसे से सबक लेते हुए मेला प्रबंधन ने बसंत पंचमी पर होने वाले तृतीय अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ सतत नियंत्रित एवं गतिमान बनाए रखने को विशेष व्यवस्थाएं लागू की हैं।
एक दिन पहले बीते शनिवार को खुद CM Yogi आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं उपराष्ट्रपति को भी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी क्षेत्र का भ्रमण कराया।
बसंत पर अमृत स्नान 3 फरवरी को होना है लेकिन उसके लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं के हुजूम के पहुंचने का क्रम बीते शनिवार से ही बढ़ गया है। इसे देखते हुए तत्काल वन-वे वाली व्यवस्था को महाकुंभ मेला क्षेत्र आने-जाने के लिए रेलवे स्टेशनों एवं बस-अड्डे से लागू कर दिया गया है।
5 फरवरी तक प्रयागराज के स्टेशनों से वन-वे एंट्री…
बीते शनिवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का नए सिरे से प्रबंधन संबंधी CM Yogi आदित्यनाथ की अध्यक्षता में की गई समीक्षा के बाद मेला प्रबंधन ने कुछ व्यवस्थाओं को कड़ाई से लागू कर दिया है। इसके तहत महाकुंभ के तृतीय अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर अगले 4 दिन तक यात्रियों को एकल दिशा (वन-वे) प्रवेश ही होगा।
रविवार 2 फरवरी से 5 फरवरी की रात 12 बजे तक प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, रामबाग आदि रेलवे स्टेशनों पर एक साइड से प्रवेश तो दूसरी तरफ से यात्रियों की निकासी होगी।

महाकुंभ मेला प्रशासन के भीड़ प्रबंधन में रेलवे भी दे रहा सहयोग…
महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू रखने के मेला प्रशासन के टॉस्क में रेलवे की ओर से भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का क्रॉस मूवमेंट न हो इसी वजह से एकल दिशा प्रवेश की व्यवस्था 2 फरवरी से 5 फरवरी तक लागू रहेगी। इस अवधि में रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री आश्रय स्थल से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा।
इस बीच मौनी अमावस्या के मौके पर लागू किया गया एकल दिशा प्रवेश में शनिवार को 24 घंटे की छूट दे दी गई। इससे यात्रियों को राहत भी मिली। रेलवे स्टेशनों पर शनिवार को दोनों ओर से यात्रियों की आवाजाही चार दिन बाद हुई। हालांकि रात 12 बजे के बाद सभी स्टेशनों पर पूर्व की भांति तमाम बंदिशें लगा दी गई।

महाकुंभ हादसे के घायलों से मिले CM Yogi और किया मेला क्षेत्र एवं संगम का दौरा
इस बीच, महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर पुण्य स्नान के समय बीते मंगलवार और बुधवार के मध्य की रात हुए हादसे के बाद बीते शनिवार को मेला क्षेत्र पहुंचे उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ ने उपचाराधीन हादसे के घायलों से मुलाकात की। प्रयागराज दौरे पर पहुंचते ही CM Yogi सीधे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती घायलों को देखने पहुंचे।
उपचाराधीन श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए CM Yogi ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशील है। CM Yogi ने घायल श्रद्धालुओं से उनका हाल चाल लिया और इलाज के विषय में जानकारी प्राप्त की। CM Yogi ने चिकित्सकों से भर्ती श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की और सभी का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

CM Yogi ने एक-एक बेड पर जाकर भर्ती श्रद्धालुओं का हाल जाना। भर्ती श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए CM Yogi ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशील है। उनके इलाज और अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
इसके उपरान्त, CM Yogi महाकुम्भनगर स्थित संगम नोज पहुंचे। वहां CM Yogi ने मौनी अमावस्या को घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बैरिकेडिंग के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। CM Yogi को देखकर श्रद्धालुओं की भीड़ ने जमकर ‘हर हर महादेव’ और ‘जयश्रीराम’ नारा गुंजायमान कर दिया।
CM Yogi ने श्रद्धालुओं का हाल-चाल भी पूछा। CM Yogi ने महाकुम्भ मेले के आयोजन से जुड़े अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली और श्रद्धालुओं के साथ भी संवाद किया। CM Yogi करीब 15 मिनट तक संगम नोज पर रहे।