Khunti : झारखंड में हाथियों का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली हाथी लगातार लोगों की जान ले रहा है। इसी दौरान खूंटी के कर्रा में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए फिर से एक युवक को पटककर मार डाला। मृत युवक की पहचान सोहराई उरांव के रुप में हुई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : दिनदहाड़े व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस…
मिली जानकारी के मुताबिक कल रात बारिश होने के आशंका में सोहराई एक युवक के साथ खलिहान गया हुआ था। वह खलियान में रखे मड़ुआ को बारिश से बचाने के लिए ढकने के लिए गया हुआ था। खलियान पहुंचने के बाद जैसे ही वह मड़ुआ को ढ़कने लिए हुआ इसी बीच जंगली हाथी वहां आ पहुंचा।
Khunti : वन विभाग ने पीड़ित परिवार को दी सहायता राशि
सोहराई के साथ रहे युवक ने जैसे ही हाथी को देखा वैसे ही वह वहां से गांव की ओर भाग गया। सोहराई जबतक हाथी को देखपाता तबतक हाथी ने उसको सूंढ़ से उठाकर पटक दिया और पैरो तले कुचल दिया। घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें- Gumla Accident : दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर…
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग के ओर से तत्काल मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपए सहायता राशि का प्रदान किया गया।