पटना: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग लेकर आन्दोलनरत अभ्यर्थियों के साथ जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर लगातार बने हुए हैं और वे हर मोड़ पर बीपीएससी और राज्य सरकार का विरोध कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने गांधी मैदान में छात्र संसद भी बुलाई और मुख्य सचिव के बुलावे पर सोमवार को अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मुलाकात कर अपनी बात रखी। प्रतिनिधिमंडल के मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि कल जो कमिटी बनी थी उसने आज मुख्य सचिव और गृह सचिव से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि हमने अपनी बात रखी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने हमारी बातों को सुना। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि जब हमने अपनी बात रखी तो उन्होंने कहा कि हम विचार करेंगे लेकिन इस दौरान हमें उनकी तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दी गई। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की जब इक्षा जताई तो मुख्य सचिव ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि आपकी मुलाकात करवाने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान छात्रों ने एफआईआर वापस लेने की बात भी कही तो अधिकारियों ने कहा कि आपकी सारी बातों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि हम सरकार को 48 घंटे का समय देते हैं, अभ्यर्थियों के हित में कोई उपाय निकाले। अभ्यर्थी आंदोलन की जगह पढाई करना चाहते हैं। सरकार एक कदम बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय ले। सीएम से मिलने के लिए भी अभ्यर्थी तैयार हैं लेकिन अगर हमारी मांग 48 घंटे के अंदर नहीं मानी गई तो फिर अभ्यर्थियों की मर्जी के अनुसार हम आगे भी प्रदर्शन करेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Chief Secretary से मिला अभ्यर्थियों का प्रतिनिधमंडल, कहा ‘जारी रहेगा आंदोलन’
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
PK PK PK
PK PK
Highlights
