पटना: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द किये जाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन आज 14वें दिन भी लगातार जारी है। अभ्यर्थी बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द कर दुबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग पर अड़े हैं वहीं दूसरी तरफ आयोग बिना प्रमाण परीक्षा रद्द नहीं करने की बात कर रहा है और रद्द किये गए एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा चार जनवरी को आयोजित कराने की बात पर अड़ा हुआ है।
आयोग ने चार जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर एक बार फिर से सबकुछ स्पष्ट कर दिया है कि बीपीएससी के एक रद्द केंद्र के सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा चार जनवरी को राजधानी में स्थित 22 अलग परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। बीपीएससी ने कहा है कि परीक्षा में जैमर का उपयोग किया जायेगा साथ ही तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
मामले में बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि आयोग ने परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली है। चार जनवरी को परीक्षा दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक ली जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले तक दिया जायेगा। परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड पहले ही आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 12 हजार अभ्यर्थियों में से करीब पांच हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अब तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है।
बीपीएससी के सचिव ने बताया कि बीते 13 दिसंबर को राज्य के 912 परीक्षा केन्द्रों पर बीपीएससी की परीक्षा ली गई थी। एक केंद्र पर कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगा कर हंगामा किया था बाकि अन्य केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई थी। हंगामा के कारण एक केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी जिसकी पुनर्परीक्षा चार जनवरी को अलग अलग 22 केन्द्रों पर ली जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- students के साथ नहीं होगा कोई अन्याय, विजय चौधरी ने पत्रकारों से की अपील…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
BPSC BPSC BPSC BPSC
BPSC