22Scope News

Students के साथ नहीं होगा कोई अन्याय, विजय चौधरी ने पत्रकारों से की अपील... - 22Scope News

Students के साथ नहीं होगा कोई अन्याय, विजय चौधरी ने पत्रकारों से की अपील…

Students

Students

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने जदयू कार्यालय में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान विजय चौधरी ने कहा कि आज वर्ष 2024 का अंत हो रहा है। कल से नया वर्ष शुरू होगा हम उम्मीद करते हैं कि आपलोग के लिए नया वर्ष खुशियाँ लेकर आए। इस दौरान बीपीएससी के विरुद्ध छात्रों के धरना प्रदर्शन को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि बीपीएससी मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है। छात्र हमारे भविष्य हैं और सरकार हमेशा उनके हित में सोचती है।

छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार के सबसे अधिकारी मुख्य सचिव ने छात्रों को खुला निमंत्रण दिया कि आपलोग को जो कहना है हमारे पास आ कर कहिये। छात्रों ने वहां जा कर मुख्य सचिव से मुलाकात भी की और अपनी बात रखी। राज्य सरकार बीपीएससी मामले में पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और उनके हित में ही निर्णय लेगी। इस दौरान विजय चौधरी ने प्रशांत किशोर के अल्टीमेटम पर कहा कि सरकार खुद पहल कर रही है और सरकार के सबसे बड़े अधिकारी मुख्य सचिव ने पारदर्शी तरीके से अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी बात सुनी।

रही बात अल्टीमेटम की तो सरकार किसी भी अल्टीमेटम को नहीं समझती है और ण ही उसकी कोई जरूरत या अहमियत है। सरकार जनता और छात्र के हित की बात कर रही है और काम भी कर रही है। बीपीएससी परीक्षा दुबारा लिए जाने के छात्रों की मांग पर विजय चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के सबसे बड़े अधिकारी ने छात्रों और आमजनों को खुला निमंत्रण दिया है कि आप आइये अपनी बात रखिये और साक्ष्य दीजिये फिर आपके हित में जो भी सही होगा हम निर्णय लेंगे और काम करेंगे।

सब लोग सिर्फ पेपर लीक की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस बात का साक्ष्य किसी ने बीपीएससी या सरकार को नहीं दिया है। पेपर लीक हुए बगैर पेपर लीक की बात कर एक केंद्र पर परीक्षा बाधित की गई यह साजिश ही तो है। इससे साबित होता है कि पेपर लीक नहीं हुआ है। हंगामा मचाने वाले से भी आपलोग पूछिये कि जब आपके पास प्रमाण नहीं है तो सिर्फ हंगामा कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं।

पत्रकार का काम सिर्फ समाचार दिखाना ही नहीं बल्कि समाज हित का भी दायित्व है, हम आपसे हाथ जोड़ कर प्रार्थना करते हैं कि छात्र हमारे भविष्य हैं और उन्हें बरगला कर उनके भविष्य के साथ जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं आप उन्हें बेनकाब करिए और समाज के सामने लाइए। छात्र हमारा भविष्य हैं, समाज का भविष्य हैं, उनके साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Patna Police ने एक दिन में 95 लोगों को किया गिरफ्तार

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Students Students Students Students Students Students

Students

Share with family and friends: