पटना : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को थोड़ी देर पहले पटना के सिविल कोर्ट लाया गया। प्रशांत को एसडीजेएम आरती उपाध्याय के सामने पेश किया गया। एसडीजेएम ने प्रशांत को 25 हजार के निजी मुचलके पर बेल दे दी है। कोर्ट के सामने प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे कंडीशनल बेल नहीं चाहिए। एसडीजेएम के न्यायालय ने कंडीशनल बेल दिया। साफतौर पर कहा कि आगे से ऐसी कोई भी काम नहीं करेंगे जिसकी वजह से आम लोगों को दोबारा परेशानियों का सामना करना पड़े। कोर्ट ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में सभा नहीं करेंगे। प्रशांत किशोर ने बॉन्ड भरने से मना किया। प्रशांत किशोर बिना बॉन्ड के नहीं रिहा हो सकते हैं। प्रशांत किशोर के वकील शिवानंद गिरि ने कोर्ट में सुनवाई की जानकारी दी।
आपको बता दें कि आज सुबह पटना पुलिस ने आज सुबह करीब चार बजे के आसपास गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद से लगातार उन्हें मेडिकल जांच के नाम पर पूरे पटना घुमाया गया। अंत में फतुहा स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उनका मेडिकल जांच कराया गया। इसके बाद पटना पुलिस व्यवहार न्यायालय लेकर आ रही है जहां उनकी पेशी होगी। कोर्ट उनके संबंध में जो भी निर्णय लेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच जैसे ही सूचना मिली कि प्रशांत किशोर को व्यवहार न्यायालय पेश किया जा रहा है वैसे ही बीपीएससी के अभ्यर्थी और प्रशांत किशोर के समर्थक व्यवहार न्यायालय के बाहर जमा हो गए। वहां पर मौजूद छात्रों ने पटना जिला प्रशासन सहित बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : पटना के DM ने कहा- प्रतिबंधित क्षेत्र में मनाही के बाद धरना दे रहे थे प्रशांत किशोर, आज कोर्ट में होगी पेशी
यह भी देखें :
महीप राज और चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट