Bihar Jharkhand News | Live TV

चीन के HMPV virus के भारत में 3 केस मिलने के बाद अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क : चीन के HMPV virus के भारत में 3 केस मिलने के बाद अलर्ट जारी। चीन के HMPV virus के भारत में सोमवार को 3 केस मिलने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है। तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है। इसके अलावा गुजरात में भी दो महीने के बच्चे में संक्रमण पाया गया है।

चीन के HMPV virus को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बातें…

चीन में फैले HMPV virus का आतंक अब भारत में पहुंचा है तो इसे लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि – ‘HMPV virus पहले से ही भारत सहित दुनिया भर में प्रचलन में है। इससे जुड़ी श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले कई देशों में सामने आए हैं। वहीं आईसीएमआर और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) नेटवर्क के मौजूदा आंकड़ों के आधार पर देश में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) या गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है। …स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आईसीएमआर पूरे वर्ष HMPV virus प्रचलन के रुझानों पर नजर रखना जारी रखेगा। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही चीन में किए जा रहे उपायों की जानकारी दे रहा है। इसे लेकर सभी स्वास्थ्य इकाइयां अलर्ट पर हैं’। 

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

भारत में मिले तीन HMPV virus केस को लेकर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया बयान…

भारत में मिले तीन HMPV virus केस को लेकर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि – ‘बंगलुरू के बैपटिस्ट अस्पताल में तीन महीने की एक बच्ची को ब्रोन्कोन्यूमोनिया बीमारी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बच्ची में HMPV virus होने की जानकारी मिली। उसे छुट्टी दे दी गई है।

…इसी अस्पताल में आठ महीने के बच्चे में को भी संक्रमित पाया गया। उसका तीन जनवरी 2025 को नमूना लिया गया था। बच्चे की हालत भी ठीक है। दोनों संक्रमित बच्चों और उनके परिजनों का कोई भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है’।

इसी क्रम में गुजरात में सामने आए HMPV virus वाले केस के बारे में गुजरात की राजधानी अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भाविन सोलंकी ने कहा कि – ‘राजस्थान के डूंगरपुर के रहने वाले शिशु को श्वसन संक्रमण के लक्षणों के साथ 24 दिसंबर को अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परीक्षण के बाद बच्चे को HMPV virus संक्रमित पाया गया।

… शिशु में HMPV virus का संक्रमण 26 दिसंबर को पाया गया था, लेकिन हमें इसके बारे में आज पता चला क्योंकि निजी अस्पताल ने हमें इसकी सूचना देर से दी। …शिशु को आइसोलेशन में रखा गया है। पहले बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था और उसकी हालत अब स्थिर है’।

चीन में नए खतरनाक वायरस के फैलने से लोगों में भय का माहौल।
चीन में नए खतरनाक वायरस के फैलने से लोगों में भय का माहौल।

आंध्र ने जारी किया अलर्ट तो कर्नाटक में स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक…

इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने HMPV virus को लेकर अलर्ट जारी किया है। आंध्र प्रदेश की लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के पद्मावती ने कहा कि – ‘यह HMPV virus कोविड-19 की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है। आंध्र प्रदेश में HMPV virus का कोई मामला नहीं आया है।

HMPV Virus
HMPV Virus: भारत में एचएमपीवी के आए तीन मामले

…फिलहाल इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। HMPV virus से संक्रमित व्यक्तियों के निकट संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को वायरस के संक्रमण का खतरा है।  यह बीमारी संक्रमित व्यक्तियों के खांसने, छींकने, छूने और हाथ मिलाने से भी फैल सकती है’।

दूसरी ओर, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। HMPV virus पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि – ‘… यह दो बच्चों में पाया गया है। मैंने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दिनेश गुंडूराव से बात की है। उन्होंने विभाग के साथ बैठक की। जो भी निर्णय होगा सरकार उसे लागू करेगी। सरकार सभी एहतियाती कदम उठाएगी और इस बीमारी को रोकेगी’।

Follow us on Google News

Related Articles

Video thumbnail
अंग्रेजों के छक्के छुड़ा अभिषेक शर्मा ने ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग,बुमराह,जडेजा हार्दिक No. 1
05:04
Video thumbnail
केंद्र सरकार पर झारखंड के बकाया राशि को ले मंत्री अन्नपूर्णा ने क्या कहा,JPSC,JSSC और JAC को ले बोली
03:12
Video thumbnail
पत्नी कल्पना संग कोलकाता समिट में सीएम हेमंत ने झारखंड को लेकर क्या कहा
04:00
Video thumbnail
क्या आप कभी खाएं हैं बैंगन भरता की सब्जी? अगर नहीं तो जानिए क्या है बैंगन भरता सब्जी की रेसिपी
03:11
Video thumbnail
BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद JMM की पीसी, DGP की नियुक्ति पर जवाब देते कई मुद्दों पर घेरा
12:43
Video thumbnail
JPSC, JAC अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेस ने क्या कहा? कब होगी नियुक्ति, दिया जवाब!
05:21
Video thumbnail
20 दिन में दूसरी बार बिहार पहुंचे राहुल.... कर दी बड़ी गलती
21:34
Video thumbnail
CUJ के छात्र-छात्रा की ट्रक की चपेट में आकर मौ'त, अनशन पर बैठे आक्रोशित छात्रों ने क्या कहा ?सुनिए
06:14
Video thumbnail
Rahul Gandhi पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का तंज, नेता प्रतिपक्ष बोले...केंद्रीय मंत्री गिरिराज का RJD पर
09:59
Video thumbnail
राहुल गांधी के बयान ने महागठबंधन की बढ़ा दी टेंशन, लालू यादव ने कह दी...
26:11
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -