मोतिहारी : मोतिहारी में ठंड में अलाव की व्यवस्था नहीं होने अस्पतालों में ठंड को लेकर किए गए दावों को लेकर डीएम सौरव जोरवाल ने संज्ञान लिया है। डीएम खुद मोतिहारी के सदर अस्पताल पहुंचे जहां अस्पताल में ठंड से बचाव को लेकर अलाव और मरीजों को दिए जाने वाले कंबल के साथ-साथ अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश दिया। लगातार सरकारी अलाव की व्यवस्था में गड़बड़ी और कमी को लेकर खबर चली। जिसके बाद डीएम हरकत में आए और कई जगह पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया। साथ ही ठंड से बचाव को लेकर जायजा लेने के लिए खुद डीएम साहब सौरव जोरवाल निकले और अस्पताल के साथ-साथ कई जगह का मुआयना किया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया ताकि ठंड से लोगों को जान बचाई जा सके।
यह भी पढ़े : शिक्षा जगत हुआ शर्मसार, छात्रा को लेकर रफू चक्कर हुआ BPSC शिक्षक
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट