पटना: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में स्थित चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। हॉस्टल के कमरे में आग लगने से सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि कमरे में पीजी पास अजय कुमार नामक एक व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा था। अगलगी के बाद कमरे की जांच के लिए पीएमसीएच में स्थित टीओपी और पीरबहोर थाना की पुलिस जांच के लिए पहुंची। अगलगी के बाद कमरे की जांच में बड़े फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ हुआ है।
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कमरे से करीब दस लाख रूपये के जले हुए नोट और नीट यूजी के कई एडमिट कार्ड के साथ ही एकेयू के एमबीबीएस के जले हुए ओएमआर शीट बरामद हुआ है। जांच के दौरान हॉस्टल के अन्य छात्रों ने बताया कि अजय पीजी पास आउट है लेकिन अभी भी वह हॉस्टल में रहता है और हॉस्टल के दो से तीन कमरों पर उसने अवैध तरीके से कब्ज़ा कर रखा है। इस मामले में छात्रों ने हॉस्टल के वार्डन से शिकायत भी की थी जिसके बाद करीब 6 महीने पहले उसे हॉस्टल के वार्डन ने कमरा खाली करने का नोटिस भी दिया था लेकिन अजय ने कमरा खाली नहीं किया था।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अजय मेडिकल एंट्रेंस परीक्षाओं में अभ्यर्थी की जगह पर स्कॉलर को बैठाता था बदले में वह अभ्यर्थियों से मोटी रकम की उगाही करता था। फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और अजय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। हॉस्टल के कमरे में आग लगने के बाद पीएमसीएच प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और पुलिस के साथ पीएमसीएच प्रशासन ने भी जांच शुरू कर दी है। फ़िलहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आरोपी अजय के अलावा इस मामले में किस किस की मिलीभगत थी।
मामले में हॉस्टल के वार्डन डॉ वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आग लगने की सूचना आग लगने के अगले दिन मिली। अगले दिन केयर टेकर ने जानकारी दी कि यहां मारपीट हो रही है और कमरे से कुछ डॉक्यूमेंट और नोट मिला है। मैंने टीओपी को जानकारी देने के लिए कहा जिसके बाद टीओपी के पदाधिकारी जांच कर रहे हैं। कमरे में जो लड़का रहता था वह पिछले वर्ष ही पास कर चुका है, उसने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा था। उन्होंने बताया कि किस किस ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है उसकी जानकारी है हमारे पास और हमने भी जानकारी विभाग को दी थी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के बिहार डायरी एवं कैलेंडर-2025 का किया लोकार्पण…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
PMCH PMCH PMCH PMCH PMCH PMCH
PMCH