नालंदा : नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत मननकी गांव में गुरुवार को एक झोपड़ी में आग लगने से 65 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान भागवत महतो, पुत्र स्व. सुमेरी महतो के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, भागवत महतो झोपड़ीनुमा मकान में अकेले रहते थे। बुधवार की रात उन्होंने खाना खाने के बाद ठंड से बचने के लिए बोरसी में आग लेकर सोने चले गए। सुबह लोगों को झोपड़ी में आग लगने की जानकारी मिली। जब तक आग बुझाई गई। झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी और बुजुर्ग का शरीर बुरी तरह से राख हो चुका था।
परिजनों ने आशंका जताई है कि बोरसी से झोपड़ी में आग लगी होगी, जो धीरे-धीरे फैल गई। चूंकि झोपड़ी के आसपास कोई अन्य मकान नहीं था, इसलिए आग का पता किसी को नहीं चल पाया। रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर शव का कुछ हिस्सा ही बचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, एक घायल
यह भी देखें :
राकेश कुमार की रिपोर्ट