डिजिटल डेस्क : महाकुंभ में डुबकी लगाने के साथ कल्पवास करेंगी लॉरेन पॉवेल, कल्पवास कथा की पहली यजमान भी होंगी। यूपी के प्रयागराज में शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भारी संख्या में देश और विदेश से श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों का आगमन शुरू हो चुका है।
सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी गुरूवार को मेला क्षेत्र पहुंचे। सरकारी स्तर पर महाकुंभ 2025 का लोगो, पोस्टर और बैनर भी जारी करने के लिए साथ ही अहम जानकारियां भी साझा की गई हैं।
इसी क्रम में सामने आया है कि महान आस्था के इस पर्व में संगम में डुबकी लगाने को पहुंच रहे विदेशी मेहमानों में विदेशी मेहमानों में एपल के को-फाउंडर रहे दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी शामिल हैं। इतना ही नहीं वह कल्पवास भी करेंगी और 19 जनवरी से होने वाले कल्पवास की कथा में लॉरेन पॉवेल ही पहली यजमान की भूमिका में होंगी।
पौष पूर्णिमा पर संगम में वीवीआईपी महिलाओं संग लॉरेन लगाएंगी डुबकी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एपल कंपनी के को-फाउडर रहे दिवंगत स्टीफ जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज में शामिल होने के लिए आ रही हैं। करीब 25 अरब डॉलर की संपत्ति की मालकिन लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी को भारत पहुंचेंगी।
पौष पूर्णिमा पर लॉरेन पॉवेल अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ प्रथम डुबकी लगाएंगी और संगम की रेती पर कल्पवास भी करेंगी। बताया जा रहा है कि लॉरेन कल्पवास के दौरान 19 जनवरी से शुरू होने वाली कथा की पहली यजमान भी होंगी।
यही नहीं, लॉरेन पॉवेल 29 जनवरी तक प्रयागराज के महाकुंभ 2025 के शिविर में रहेंगी और इस दौरान वह सनातन को और भी करीब से जानेंगी। बता दें कि एपल कंपनी में रहते हुए स्टीव जॉब्स ने नाम के साथ-साथ अरबों डॉलर भी कमाए थे। उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति लॉरेन को मिली है।

लॉरेन पॉवेल संग महाकुंभ 2025 में पहुंच रहीं वीवीआईपी महिलाओं को जानें
प्रयागराज में शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 में एपल कंपनी के को-फाउडर रहे दिवंगत स्टीफ जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल के अलावा अपने देश से ही कई हाई प्रोफाइल वीवीआईपी महिला श्रद्धालु भी बतौर तीर्थयात्री भी पहुंच रही हैं। इनका ब्योरा भी सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंफोसिस फाउडेंशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति और जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल के अलावा मथुरा से भाजपा की सांसद हेमामालिनी भी इन वीवीआईपी महिला तीर्थयात्रियों की सूची में हैं। इनके साथ ही कई और दिग्गज अरबपति महिलाएं भी रहेंगी।

वीवीआईपी महिला तीर्थयात्रियों के प्रवास के लिए महाकुंभ मेला परिसर में है विशेष व्यवस्था
बताया गया कि पौष पूर्णिमा पर लॉरेन पॉवेल अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ प्रथम डुबकी लगाएंगी और संगम की रेती पर कल्पवास भी करेंगी। इसी के साथ इन सभी वीवीआईपी महिलाओं के महाकुंभ मेला परिसर में प्रवास के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में लॉरेन पॉवेल के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में सुधा मूर्ति भी महाकुंभ में संगम में स्नान करेंगी और उनके ठहरने के लिए उल्टा किला के पास कॉटेज तैयार किया गया है।

दूसरी ओर, सावित्री देवी जिंदल के लिए स्वामी अवधेशानंद व चिदानंद मुनि के शिविरों में ठहरने का इंतजाम है जबकि भाजपा सांसद हेमा मालिनी जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के शिविर में ठहरेंगी।
Highlights