जनार्दन सिंह की रिपोर्ट
प्रयागराज : महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हाई अलर्ट पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां। दो दिनों बाद प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आयोजित होने जा रहे महाकुंभ 2025 में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु और तीर्थयात्रियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो चुका है।
फ्लाइट, ट्रेन, बस और निजी वाहनों से प्रयागराज पहुंच कर मेला क्षेत्र महाकुंभनगर पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा लेकर यूपी पुलिस और तमाम खफिया एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं।
इस सुरक्षा चौकसी के बेहतरीन और अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इस बात पर खास फोकस किया गया है कि मेला क्षेत्र में तमाम वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान भी तनिक मात्र भी आम श्रद्धालु या तीर्थयात्री को किसी भी तरह की परेशानी ना आने पाए। इसका जायजा खुद CM Yogi आदित्यनाथ और उनकी खास टीमें लगातार ले रही हैं।
महाकुंभ में चप्पे-चप्पे पर ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी, 56 थाने एक्टिव
महाकुंभ 2025 में पुलिस के स्तर पर सुरक्षा चौकसी की तैयारियों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल मेला क्षेत्र महाकुंभनगर के लिए सरकार के स्तर पर 56 थाने संचालित किए जा रहे हैं। ये चौबीसों घंटे एक्टिव मोड में है। इन 56 थानों से मेला क्षेत्र के एक- एक गतिविधि पर या यूं कह लें कि चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। एंटी ड्रोन सिस्टम यहां स्थापित हो चुका है।
पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरों का कवरेज दिया गया है। मेला क्षेत्र में पहुंचे तीर्थयात्रियों या श्रद्धालुओं के हर दिक्कत में मदद के लिए भी पुलिस टीमें संबंधित विभागीय टीमों के सहयोग में तत्परता से जुटी हैं।
चिकित्सा सेवा हो, कॉटेज, खानपान या फिर परिवहन संबंधी परामर्श – किसी भी कार्य के लिए भटकाव की स्थिति ना हो, इसके लिए पुलिस टीमें संबंधित विभागों से मिलकर श्रद्धालुओं के सहयोग में अभी तक जुटी मिली हैं। साथ ही श्रद्धालुओं के सामान या जेब हाथ फेरने की ताक में घूमने वालों को भी दबोचने के लिए महिला और पुरुष पुलिस टीमें अलग से तैनात हैं।
संदिग्धों पर पैनी निगरानी को लेकर अलर्ट मोड में सुरक्षा एजेंसियां, बैरीकेडिंग और चेकपोस्ट बने
इस बीच खुफिया एजेंसियों को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में विशेष रूप से अलर्ट किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से पहले उसे रोका जा सके। पुलिस और खुफिया एजेंसियों के समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। साथ ही इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
साथ ही महाकुम्भ के दौरान पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है। बाहर से आने वाले वाहनों की जांच के लिए पुलिस ने विशेष चेक पोस्ट लगाए हैं। सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए बैरिकेडिंग पर पुलिस टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस यहां हर संदिग्ध गतिविधि और व्यक्ति पर नजर रख रही है, ताकि किसी भी तरह की असामान्य घटना को रोका जा सके।
महाकुंभ परिसर में तीर्थयात्रियों की सुविधा का सुरक्षा के लिहाज से खुद CM Yogi ने लिया जमीनी जायजा
CM Yogi आदित्यनाथ खुद महाकुंभ 2025 की चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासे संजीदा हैं। गुरूवार और शुक्रवार को महाकुंभनगर में प्रवास के दौरान CM Yogi ने अलग से पुलिस और खुफिया एजेंसियों की विभिन्न दृष्टिकोण की गई तैयारियों का मुक्कमल जमीनी जायजा लिया।
CM Yogi ने परखा कि उनके दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम के तहत पुलिस और खुफिया एजेंसियां की चौकसी के साथ ही श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और बिना किसी समस्या के जारी रह पा रही है या नहीं। CM Yogi ने पाया कि उनके दौरे के बावजूद संगम स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को बिना किसी बाधा के न सिर्फ जाने दिया गया, बल्कि ये भी ख्याल रखा गया कि उन्हें किसी तरह की समस्या न हो।
डीआईजी महाकुम्भ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि – ‘वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा और सुगमता दोनों का ख्याल रखने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। सुरक्षा इंतजामों के बावजूद श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जा रही है।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसरों की ओर से यह पहले ही सुनिश्चित कर लिया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए और वे सहज रूप से अपनी यात्रा पूरी कर सकें। जगह-जगह पुलिसटीम ने निगरानी के क्रम में ही तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि उनका महाकुम्भ अनुभव यादगार बने।
सिर्फ उन्हीं स्थानों पर बैरीकेडिंग की जा रही, जहां से CM Yogi या किसी भी वीवीआईपी का काफिला निकलने वाला हो। उसके बाद सभी को उनके गंतव्य तक जाने के लिए छूट दी जा रही है , जिससे श्रद्धालु अपनी तीर्थ यात्रा पूरी कर सके’।