Gaya में कार्यकर्ता संवाद के जरिये राजद करेगी शक्ति प्रदर्शन, शुक्रवार को…

गया: राजद ने अपने कार्यकर्ता दर्शन-संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दूसरी बड़ी बैठक हुई। इससे पहले जिला स्तर के पदाधिकारियों ने एमएलसी उर्मिला ठाकुर के नेतृत्व में एक बैठक की थी। शुक्रवार की बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। खास बात यह है कि बोधगया में होने वाले इस कार्यक्रम से पार्टी को कितना फायदा होगा, यह आने वाले समय में दिखेगा। लेकिन राजद ने इसे अपनी सियासी ताकत दिखाने का बड़ा मंच बना दिया है।

बैठक में औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की मजबूती और जनसरोकारों को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

16 जनवरी को बोधगया में होगा आयोजन

कार्यक्रम 16 जनवरी को बोधगया के सांस्कृतिक केंद्र में होगा। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। कुशवाहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ, कमेटी, प्रखंड और पंचायत अध्यक्ष शामिल होंगे।

चर्चा के मुद्दे: महंगाई, बेरोजगारी और सम्मान

कार्यक्रम में पार्टी की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं के सम्मान जैसे अहम मुद्दों पर संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही दिशा निर्देश भी जारी किया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Patna Police की गाड़ियों में नहीं है तेल, पेट्रोल पंप से लौट रही गाड़ियां, DGP के निर्देश पर कैसे हो अमल..

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya

Gaya

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img