कल CM दरभंगा में देंगे करोड़ों रूपये के योजनाओं की सौगात, तैयारी पूरी…

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में 11 जनवरी को दरभंगा आ रहे है। उनके आगमन से प्रस्थान तक के लिए हवाई व सड़क मार्ग से कार्यक्रम बनाया गया है। सीएम विशेष हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी में बनाए गए हेलिपैड पर सुबह 10:40 पर पहुंचेंगे। उसके बाद 10:45 से 10:55 तक वृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण कर वहां से सिमरी पंचायत के लिए रवाना होंगे। सीएम 11:00 बजे सिमरी के चंदसार पोखर पहुंचेंगे। यहां मत्स्य विपणन कीट तथा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

उसके बाद पंचायत सरकार भवन परिसर में सात निश्चय संबंधी विभिन्न योजनाओं का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे। वही 11:15 बजे में मध्य विद्यालय सिमरी के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां केजीबीवी के भवन का लोकार्पण कर पोषण वाटिका का निरीक्षण करेंगे। 11:25 बजे सिमरी हाई स्कूल के लिए रवाना होंगे। 11:30 बजे हाई स्कूल परिसर में विभागीय योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर मनरेगा से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे। जीविका दीदी, टोला सेवक, विकास मित्र आदि से मिलेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बस अड्डा पर दरभंगा बस अड्डा को अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद 12:08 बजे सीएम हराही तालाब पहुंचेंगे। जहां तालाब शौन्द्रीकरण को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे। वही 12:30 बजे दोनार चौक पहुंचेंगे एवं यहां दोनार गुमटी पर पर जाम की समस्या के समाधान का अवलोकन करेंगे। 12:40 कर्पूरी चौक जाम की समस्या का अवलोकन करेंगे। 12 : 53 एसएसपी कार्यालय के नए भवन का लोकार्पण कर 2 बजे जिला स्तरीय समीक्षातात्मक बैठक कर 3 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Gaya में कार्यकर्ता संवाद के जरिये राजद करेगी शक्ति प्रदर्शन, शुक्रवार को…

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

CM CM CM

CM

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img