सारण: छपरा के मस्तिचक में स्थित अखंड आई हॉस्पिटल में रेटिना क्लासे कांफ्रेंस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देश के कई विख्यात आंख के डॉक्टरों ने शिरकत की और आंख समेत रेटिना के इलाज के लिए नवीनतम तकनीकों पर शोध एवं चर्चा की। इस दौरान विशेषज्ञों ने अपने अपने अनुभव भी साझा किये। इस दौरान चिकित्सकों ने एक दुसरे से नेत्र रोग विशेष कर रेटिना एवं आंख के परदे से जुड़े रोगों पर उपचार की जानकारी भी साझा की।
इस दौरान आयोजक एवं अतिथि चिकित्सकों ने रेटिना क्लासे को विशेष रूप से धन्यवाद दिया कि इस तरह के मंच तैयार कर चिकित्सकों को एक साथ अपने अनुभव साझा करने का अवसर दिया। इस दौरान बताया गया कि बिहार में सुपर स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सा के विकास को बढ़ावा देना भी इस आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य है। विशेष रूप से यह ध्यान रखा जा रहा है कि गरीब और वंचित वर्गों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र सेवाओं का लाभ मिल सके।
मेडिकल कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ अजीत पोद्दार और रिसर्च एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन डॉ राजवर्धन आजाद ने किया। मेडिकल कॉन्फ्रेंस अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की शिक्षा और शोध के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस आयोजन के माध्यम से बिहार के लोगों के लिए अत्याधुनिक नेत्र उपचार और विशेषज्ञता को सुलभ बनाना संभव होगा।
“रेटिना क्लासे” जैसे मेडिकल कॉन्फ्रेंस न केवल चिकित्सा ज्ञान के विस्तार का माध्यम हैं, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण प्रयास भी हैं। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल इसी प्रतिबद्धता के साथ बिहार में सुपर स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सा के विकास और नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें- PK को गंगा किनारे भी नहीं मिली जगह, पढ़ें क्या है मामला…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
सारण से मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Hospital Hospital Hospital Hospital
Hospital
Highlights