नवादा: नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के डैम के उस पार स्थित झराही गांव के घने जंगलों में शराब की छः शराब भट्ठियों को पुलिस एवं उत्पाद बलों ने ध्वस्त किया दिया। साथ ही प्लास्टिक के ड्रमों में रखे लगभग 15000 लीटर से अधिक तैयार जावा महुआ शराब के घोल भी नष्ट किया। हरदिया पंचायत के डैम पार स्थित जंगली क्षेत्र शराब धंधेबाजों के लिए सेफ जोन बन गया है।
इसके पीछे मुख्य कारण है कि पहाड़ और घने जंगलों में बसे इन दुर्गम स्थलों पर उत्पाद बलों एवं पुलिस बलों द्वारा कार्रवाई का डर कम रहता है जबकि आये दिनों पुलिस एवं उत्पाद बलों द्वारा फुलवरिया डैम के रास्ते एवं आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई कर शराब लदे बाइकों की बरामदगी एवं धंधेबाजों की गिरफ्तारी की जाती रही है। बीते गुरुवार की रात्रि पुलिस बलों ने फुलवरिया डैम के पार सुरांगो जंगल के समीप पांच बाइकों पर लदे 620 लीटर देशी महुआ शराब लदे पांच बाइकों को जब्त किया था एवं तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को बिहार पुलिस एवं उत्पाद बलों की सहायता से झराही स्थित घने जंगल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुल छः महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही प्लाटिक के ड्रम एवं पानी की टंकी में रहे 15000 तैयार जावा महुआ के घोल का विनष्टीकरण किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाजों की जानकारी लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है। इस मौके पर थाने के पुलिस पदाधिकारियों के साथ चौकीदार मनोज कुमार उर्फ पंडित मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Purnea College के संस्थापक की मनाई जाएगी जयंती, कार्यक्रम को लेकर की गई बैठक
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Nawada Nawada Nawada Nawada
Nawada