औरंगाबाद: राज्य में एक तरफ अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए विपक्ष लगातार हमलावर है तो दूसरी तरफ अपराध उन्मूलन के लिए बिहार की पुलिस ने एक बार फिर कमर कस ली है। पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ अब एक पूर्व सांसद ने उत्तर प्रदेश पुलिस की तर्ज पर अपराधियों के विरुद्ध बुलडोजर कार्रवाई की सिफारिश की है।
Highlights
औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपराधी पुलिस के द्वारा क्राइम कंट्रोल के लिए बनाये गए सारे नियमों की धज्जी उड़ा रहे हैं तो अब अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब बिहार में अपराधियों पर कार्रवाई के लिए योगी मॉडल अपनाने की जरूरत है। बिहार में भी योगी की तरह पुलिस को बुलडोजर कार्रवाई करने की जरूरत है। इस दौरान पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने रविवार को औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशा मोड़ पर एक बस कंडक्टर की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में भी आरोपियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नवीनगर व्यापर मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह एवं बेल गांव निवासी प्रिंस कुमार की भी हत्या हुई है। तीनों मामलों में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ हो। इस दौरान पत्रकारों ने जब सुशील सिंह से विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे भाजपा के एक छोटे कार्यकर्ता हैं, अगर पार्टी चाहेगी तो वे जरुर चुनाव लड़ेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- DGP के निर्देश पर पटना पुलिस की कार्रवाई तेज, इनामी कुख्यात को…
औरंगाबाद से धीरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट
Crime Control Crime Control Crime Control
Crime Control