सीडीएस जनरल विपिन रावत और अन्य जवानों की मौत पर निकाली गई कैंडल मार्च

Jamshedpur-सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनके साथ 13 अन्य जवानों की हेलीकॉप्टर क्रैश में दुखद मौत पर टाइगर क्लब की ओर से शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाली गई. इस दौरान सभी ने हाथों में कैंडल लेकर अपनी संवेदना प्रकट की. यहां बता दें कि बिपिन रावत,पत्नी मधुलिका रावत,ब्रिगेडियर एलएस लीडर एसएम वीएसएम,हरिजन्दर सिंह,गुरुसेवक सिंह, जीतेन्द्र कुमार, लेफ्टिनेन्ट विवेक कुमार, बी.साई तेजा और एचएवी सत्यपाल समेत कुल 14 लोगों को लेकर दिल्ली से चला एमआई-सीरीज का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु कुन्नर के घने जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

यह काफी जंगली इलाका है. चारों ओर घने और लम्बे-लम्बे वृक्ष है. दुर्घटना काफी दर्दनाक थी. घटनास्थल पर चारों तरफ आग की लपटें उठती दिख रही थी. वायु सेना और स्थानीय पुलिस ने तुरंत ही बचाव अभियान चलाया लेकिन बिपिन रावत सहित कुल 13 लोगों की जिन्दगी नहीं बचाई जा सकी.

बिपिन रावत की मौत की खबरें आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई.  देश ने एक स्वर से घटना पर दुख जताया. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री के साथ ही पूरा देश ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 4 =