Saif Ali Khan के घर में पहले से था हमलावर, नौकरानी से हो रही पूछताछ

डिजीटल डेस्क : Saif Ali Khan के घर में पहले से था हमलावर, नौकरानी से हो रही पूछताछ।  Saif Ali Khan के मुबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में गुरूवार तड़के संदिग्ध चोर के चाकू से हुए हमले की घटना में जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच ने नया खुलासा किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि अभिनेता Saif Ali Khan पर हमला करने वाला तथाकथित चोर पहले से अभिनेता के घर में मौजूद था।

पुरे मामले में Saif Ali Khan की नौकरानी नैनी की भूमिका संदिग्ध है। उससे भी पूछताछ जारी है और घटनास्थल के आसपास से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सारे बयानों का मिलान करते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

बता दें कि गुरूवार तड़के करीब 3 बजे अभिनेता Saif Ali Khan के घर में चोर घुसा था और आरंभिक जानकारी के मुताबिक, उस चोर की नौकरानी से हुई बहस के दौरान अभिनेता Saif Ali Khan भी जग गए थे। शोर सुनकर अभिनेता Saif Ali Khan जब नौकरानी को बचाते हुए चोर को दबोचने का प्रयास तो चोर ने चाकू से Saif Ali Khan पर 6 वार किए जिनमें से 2 वार के चलते Saif Ali Khan को गंभीर चोट आई। उन्हीं दो घावों का मुंबई के लीलावती अस्पताल में उपचार जारी है।

Saif Ali Khan पर हमले की घटना में मुंबई पुलिस का ताजा बयान

अभिनेता Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर अब मुंबई की बांद्रा पुलिस ने नए सिरे से बयान जारी किया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, – मामले में तीन संद‍िग्‍धों को ह‍िरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घर की नौकरानी और बाकी स्‍टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में नौकरानी की भूम‍िका को संदिग्‍ध मानी जा रही है।

अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो
अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो

ऐसा इसल‍िए कि घटना के वक्‍त की दो घंटे की CCTV फुटेज में कोई भी बाहरी संदिग्‍ध घर के अंदर घुसता हुआ नहीं देखा गया है। ऐसे में समझा जा रहा है हमलावर पहले से घर में मौजूद था। आशंका है कि वह पाइपलाइन या फिर एसी के डक्‍ट से अंदर दाख‍िल हुआ हो। अभी तक यह साफ नहीं है कि Saif Ali Khan को चाकू मारा गया है या लुटेरे के साथ हुई हाथापाई में वह घायल हुए हैं।

मुंबई क्राइम ब्रांच भी घटना की जांच कर रही है। Saif Ali Khan को कुल 6 जगह चाकू से चोट आई हैं। शुरुआती जांच में यह मामला लूट का लग रहा है। बांद्रा पुलिस ने घटना के वक्‍त और उससे पहले की CCTV फुटेज खंगाली है, जिसमें कोई भी संदिग्‍ध घर में घुसता हुआ नहीं दिखा है। घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया।

अभनेता सैफ अली खान की पुरानी तस्वीर।
अभनेता सैफ अली खान की पुरानी तस्वीर।

एक निजी टीवी चैनल ने Saif Ali Khan के बच्चों के कमरे में  हमलावर के घुसने की बात कही…

मामले की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम घटना के संबंध में एक राष्ट्रीय निजी टीवी चैनल की ओर से प्रसारत जानकारी को अपने जांच में शामिल किया है।

अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो
अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो

उस टीवी चैनल की ओर से घटना के बारे में प्रसारित किया गया कि – ‘संदिग्‍ध लुटेरा Saif Ali Khan के बच्‍चों तैमूर और जेह के कमरे में घुसा था। बच्‍चों की देखभाल करने वाली नौकरानी नैनी को आसपास आवाज सुनाई दी, जिस पर उसकी नींद खुली। बच्‍चे भी जग गए और शोर मचाने लगे। इसी पर Saif Ali Khan और बाकी परिवार वालों की नींद खुली।

…Saif Ali Khan जब बच्‍चों के कमरे में पहुंचे तो वह अज्ञात शख्‍स नैनी से झगड़ रहा था। Saif Ali Khan ने बीच-बचाव किया, जिससे घबराकर उस अज्ञात ने चाकू से Saif Ali Khan पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया’।

अभिनेता सैफ अली खान
अभिनेता सैफ अली खान

सीसीटीवी और आसपास के इमारतों की जांच में भी जुटी है मुंबई की क्राइम ब्रांच

पुलिस Saif Ali Khan की बिल्डिंग के सीसीटीवी और आसपास की बिल्डिंगों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। हमलावर कौन था, कहां से आया था और हमले का मकसद क्या था, इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि  रात में कुल 7 सिक्योरिटी गार्ड सैफ के घर में तैनात थे। घर के अंदर जाने के लिए 3 अलग-अलग गेट हैं।

अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो
अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो

घटना के बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  बता दें कि Saif Ali Khan अपने बच्चों और परिवार की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हैं। इसलिए Saif Ali Khan ने बिल्डिंग के गार्ड्स के अलावा अपने पर्सनल गार्ड्स भी हायर किए हुए हैं।  Saif Ali Khan-करीना की बिल्डिंग के नीचे दो शिफ्ट में गार्ड्स ड्यूटी करते हैं। एक वक्त पर 3 से 4 गार्ड्स मौजूद रहते हैं। हमला सुबह के 3 बजे के करीब हुआ, ऐसे में सवाल नाइट शिफ्ट वालों पर उठता है।

इस बीच Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद अब गार्ड का पहला बयान सामने आया है।  सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि जब ये घटना घटी तो वो उस वक्त सो रहे थे। उनकी शिफ्ट सुबह की है, वो उस वक्त सो रहे थे। नाइट शिफ्ट वालों से घटना के बारे में पता करो। बता दें, कि Saif Ali Khan और करीना कपूर के घर पर टाइट सिक्योरिटी रहती है। दो शिफ्ट में गार्ड्स सैफ के घर की चौकीदारी करते हैं।

Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक में ओवैसी से लेकर राहुल तक मौजूद, कौन - कौन से हैं एजेंडे जानिये News 22Scope |
03:45
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद मालदा को बांग्लादेश में मिलाने की बात करते फिर लिखा थैंक्यू पाकिस्तान, जानिए डिटेल....
05:42
Video thumbnail
JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
16:42
Video thumbnail
सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाते गृह मंत्री Amit Shah पर JMM का निशाना, क्या है मायने ....| 22Scope |
05:09
Video thumbnail
पहलगाम हमले पर अब कार्रवाई का इंतजार करते लोग किस कदर निकाल रहे गुस्सा देखिये
04:41
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30