ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में 20वीं पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन

Gaya– गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर के समीप स्थित ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में 20वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने परेड की सलामी ली. कोरोना के कारण दो वर्षों के बाद पहली बार पासिंग आउट परेड में  कैडेट्स के अभिभावक और अधिकारी मौजूद रहें. वैश्विक महामारी के निर्देशों और नियमों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. हालांकि, पिपिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया.

सेना की धुन पर जेटलमैन कैडेट्स द्वारा शानदार परेड मार्च किया गया. इस दौरान जेंटलमैन कैडेट्स के ऊपर सेना के 3 हेलीकॉप्टरों द्वारा फूल बरसा कर उनका उत्साह बढ़ाया गया.

यहां बता दें कि कुल 108 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए. इसमें से 99 भारत के और  9 कैडेट्स वियतनाम, श्रीलंका और भूटान के हैं. यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये देश के अन्य संस्थानों में भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इसके बाद  देश की सेवा में लग जाएंगे.

इस दौरान मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और कहा कि जेंटलमैन कैडेट्स के लिए अनुशासन बड़ी बात होती है. अपने जीवन में अनुशासित रहते हुए आप देश की सेवा में लगें और अपनी मातृभूमि की रक्षा करें. सेना के जवान अपने शौर्य और पराक्रम से गौरव गाथा लिखते हैं.

रिपोर्ट- राममूर्ति पाठक

सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऑफ वियतनाम के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वुओंग डिंह हू का बोधगया दौरा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − one =