Saturday, August 9, 2025

Related Posts

BJP ने तेजस्वी के मानसिक संतुलन पर उठाया सवाल, मांझी को लेकर कहा…

पटना: बिहार चुनावी वर्ष में प्रवेश कर चुका है और विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता लगातार क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटे हुए हैं। एक तरफ बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान लगातार माई बहिन मान योजना, दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली समेत कई घोषणाएं कर रहे हैं साथ ही वे एनडीए की सरकार पर भी हमलावर हैं। इस दौरान तेजस्वी 2025 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।

इस मामले में जब हमारे संवाददाता अंशु झा ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक से बातचीत की तो अजय आलोक ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए उनकी मानसिक स्थिति पर ही सवाल उठा दिया। अजय आलोक ने माई बहिन मान योजना का जोरशोर से प्रचार प्रसार के सवाल पर कहा कि मानसिक संतुलन जिसका बिगड़ गया हो उसको क्या कह सकते हैं। विपक्ष में हैं और सत्ता में होने का ख्याली पुलाव पका रहे हैं। वे विपक्ष में रहते हुए सोच रहे हैं कि सत्ता में आयेंगे।

उन्होंने कहा कि आम जनता के सामने वे घोषणाएं कर रहे हैं लेकिन बताइए लोग किस पर विश्वास करेगा, जिसकी नैया डूब रही है उस पर या जो किनारे खड़ा है। उन्हें यह पता नहीं है कि आने वाले दिनों में राजद कितने टुकड़ों में बंटेगी। इंडिया गठबंधन का तो क्रिया क्रम हो गया अब सिर्फ पिंडदान बाकि है। वे पहले अपने वजूद की चिंता करें।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के हमलावर बोल को लेकर अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव की बातों को हम गंभीरता से नहीं लेते हैं। वे लालू यादव के पुत्र हैं बस बाकि उनकी अपनी उपलब्धि क्या है। क्या वे कोई संघर्ष करके आये हैं। लालू यादव जाति के नाम पर समर्थन लेकर पार्टी बनाये हैं और कुछ है क्या उनका आधार।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बयानों को लेकर अजय आलोक ने कहा कि वे केंद्र में मंत्री हैं, सीनियर लीडर हैं। सबका बयान देने का अपना अपना हिसाब और स्टाइल होता है। एनडीए पूरी तरह से मजबूत है और मजबूती से विपक्ष का सूपड़ा साफ करेगा। मांझी जी के बातों का मजा लीजिये, वे कुछ नाराज नहीं हैं। वे भी मजबूती से एनडीए के साथ खड़े हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    मरीन ड्राइव पर धू-धूकर जली कूरियर की गाड़ी…

पटना से अंशु झा की रिपोर्ट
BJP BJP BJP BJP

BJP

Highlights

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe