Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर बैठे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल 

Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर बैठे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल  पटना : सीएम नीतीश आवास पर उस समय स्थिति असहज हो गई जब टिकट कटने से नाराज गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल धरने पर बैठ गये । इसको लेकर सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों की हाथ - पाव फूलने लगे हैं ।गौरतलब हो कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कई विधायकों के नाम कट गये हैं तो कई विधायक की सीटे ही बदल दी गई है । टिकट कटने से नेताओं के पाला बदली का दौर जारी है वहीं सत्ताधारी दल के...

EPFO New Rules 2025: अब PF खाते से निकाल सकेंगे 100% राशि, Partial Withdrawal पर बड़ी राहत

EPFO ने PF निकासी नियमों में बड़ा बदलाव किया। अब सदस्य 100% तक राशि निकाल सकेंगे। शिक्षा, विवाह और आपात स्थिति में निकासी आसान हुई।EPFO New Rules 2025: नई दिल्ली: देश के सात करोड़ से अधिक ईपीएफओ (EPFO) सदस्यों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने सोमवार को PF Withdrawal Rules में अहम संशोधन को मंजूरी दे दी है। अब सदस्य अपने ईपीएफ खाते से निकासी योग्य राशि का 100% तक निकाल सकेंगे, बशर्ते खाते में 25% न्यूनतम बैलेंस बना रहे।EPFO New Rules 2025 श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की...

गोपालगंज बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया बगावत का ऐलान, निर्दलीय ही आजमायेंगे भाग्य

गोपालगंज बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया बगावत का ऐलान, निर्दलीय ही आजमायेंगे भाग्य गोपालगंज : जिले की राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी खबर सामने आई है । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने पार्टी के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया है । अब निर्दलीय है मैदान में उतरने जा रहे हैं । उन्होंने ऐलान किया है कि वे 17 अक्टूबर को गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 101) से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे ।टिकट कटने पर जतायी नाराजगी, वर्षों की निष्ठा और ईमानदारी का मिला फल भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर अनूप...

Deputy CM विजय सिन्हा के निशाने पर तेजस्वी, राजद – कांग्रेस ने कहा ‘CM समेत…’

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अभी 8 महीने का समय बचा हुआ है लेकिन बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर घोटाले का आरोप लगाने में व्यस्त है। बिहार सरकार के Deputy CM सह पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है।

सड़क निर्माण में हुई अनियमितता

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव जब सरकार में थे और पथ निर्माण विभाग के मंत्री थे तब गया पथ प्रमंडल के अंतर्गत वजीरगंज तपोवन पथ, जमुआवा सेउतर पथ एवं भिंडसर चमनडीह पथ के निर्माण में भारी अनियमितता हुई है। जांचोपरांत अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पथ निर्माण में विभाग की तरफ से संवेदक को गलत तरीके से करीब 26 करोड़ से भी अधिक राशि का अवैध भुगतान किया गया है।

राजद सांसद की है संवेदक कंपनी

उन्होंने कहा कि संवेदक ने कई काम किया है और हमलोग संवेदक के सभी कामों की जांच करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के विभाग में अवैध भुगतान की वजह से विभाग को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि संवेदक कंपनी राजद के सांसद सुरेंद्र यादव की कंपनी है और जब तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री थे तब उन्होंने तीन सड़कों के निर्माण में भारी गड़बड़ी की है।

राजद ने किया सवाल ‘किसे बचाना चाहते हैं’

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आरोपों के बाद से अब राजद समेत पूरा विपक्ष बौखला गयी है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि अगर किसी पथ निर्माण में अनियमितता हुई है और संवेदक को गलत तरीके से भुगतान किया गया है तो दोषी के ऊपर कार्रवाई की जाये।

उन्होंने उप मुख्यमंत्री से सवाल किया कि गड़बड़ी मामले में वे पूर्व उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव पर आरोप लगा कर किसे बचाना चाह रहे हैं वे जवाब दें। इसके साथ ही शक्ति यादव ने विजय सिन्हा से सवाल किया कि आरा में बालू खनन में अवैध वसूली हो रही है लेकिन उस मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है तो बताएं कि उस मामले में आप किसे बचाना चाहते हैं।

पुल निर्माण की भी हो जांच

मामले में कांग्रेस ने भी उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा पर जम कर हमला किया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने डिप्टी सीएम से सवाल किया कि सिर्फ गया के सड़क निर्माण मामले की जांच क्यों की जा रही है। भारत सरकार को पत्र लिख कर अन्य मामलों में भी जो गड़बड़ियां हुई है उसकी जांच सीबीआई से कराई जाये। बिहार में कई पुल भी निर्माण से पहले ही ध्वस्त हो गए तो पथ निर्माण के साथ ही पुल निर्माण की भी जांच होनी चाहिए।

शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ, बिजली विभाग में बड़ा टेंडर हुआ उसमें भी भ्रष्टाचार हुआ है, पंचायती राज में सोलर लाइट लगाने के काम की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। अगर विजय सिन्हा सीबीआई जांच की मांग करते हैं और सही से जांच की जाती है तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल के दोनों उप मुख्यमंत्री और कई मंत्री जेल चले जायेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Zero Tolerance पर काम कर रही नीतीश सरकार, श्रावणी मेले में हुई थी अनियमितता, अब…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Deputy CM Deputy CM Deputy CM Deputy CM Deputy CM Deputy CM Deputy CM Deputy CM

Deputy CM

Related Posts

Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर...

Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर बैठे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल  पटना : सीएम नीतीश आवास पर उस समय स्थिति...

बहादुरपुर से जन सुराज उम्मीदवार बने आमिर हैदर , राजद नेता...

बहादुरपुर से जन सुराज उम्मीदवार बने आमिर हैदर , राजद नेता अली अशऱफ फातमी के हैं करीबी दरभंगा - जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा...

Bihar election 2025: सियासी सरगर्मी के बीच तेजस्वी यादव और मुकेश...

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel