प्रयागराज :महाकुंभ में भगदड़ हादसे के तीसरे दिन आज 8 बजे तक 43.05 लाख श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान। महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर पुण्य स्नान के समय बीते मंगलवार और बुधवार के मध्य की रात हुए हादसे के तीसरे दिन आज शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक 43.05 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाई।
पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ 2025 के स्नान पर्व के क्रम में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक कुल 29.97 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगा चुके हैं। इसकी पुष्टि शुक्रवार को महाकुंभ मेला प्रबंधन और यूपी सरकार ने की है।
वसंत पंचमी को लेकर मेला क्षेत्र में मेडिकल फोर्स सक्रिय
वसंत पंचमी के स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ नगर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा रहा है। CM Yogi आदित्यनाथ के निर्देश पर बृहस्पतिवार से मेडिकल फोर्स मेला क्षेत्र में सक्रिय हो गई है। 360 बेड की क्षमता वाले 23 अस्पताल श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए तैयार किए गए हैं।
इनकी व्यवस्थाओं को जांचने के लिए स्पेशल मेडिकल टीम ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। टीम में चिकित्सा व्यवस्था के नोडल उमाकांत सान्याल, केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक, सह नोडल चिकित्सा व्यवस्था डॉ. राम सिंह और महाकुंभ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉ. गौरव दुबे शामिल हैं।
श्रद्धा की लहरों से गतिमान है संगम, भक्त लगा रहे आस्था की डुबकी
मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद शासन-प्रशासन अगले अमृत स्नान यानी वसंत पंचमी को लेकर सतर्क है। इस बीच डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार मंदार का कहना है कि – ‘सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल है कि 4 फरवरी तक प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह खबर पूरी तरह से निराधार है।
…डायवर्जेंट योजना केवल मौनी अमावस्या के चरम दिन के लिए लागू की गई थी। अब लगभग सभी श्रद्धालु लौट रहे हैं और पुलिस को बैरिकेड हटाने का निर्देश दिया गया है। 31 जनवरी, 1 और 4 फरवरी को किसी भी वाहन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
…फरवरी 2 और 3 को वसंत पंचमी के स्नान पर लागू होने वाली डायवर्जन योजना मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की बहुत अलग प्रक्रिया है, मेला अधिकारी और डीआइजी सभी को इसकी जानकारी देंगे’।
महाकुंभ में भंडारे के बर्तन में मिट्टी डालने वाला थाना प्रभारी किया गया निलंबित
सोरांव थाना प्रभारी ब्रिजेश तिवारी को एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में तिवारी एक भंडारे में भोजन के बर्तन में मिट्टी डालते दिख रहे थे। यह जानकारी डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने दी है।
इस बीच महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र में यूपी जल निगम ने मेला क्षेत्र में 200 वाटर एटीएम लगाए हैं। इनके माध्यम से श्रद्धालुओं को फ्री आरओ पानी मिल रहा है। प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि मेला प्रशासन ने पहले इसके लिए एक रुपये का शुल्क लगाया था, पर अब यह पूरी तरह मुफ्त है। वाटर एटीएम पर ऑपरेटर बैठते हैं, जो श्रद्धालुओं के कहने पर बटन दबाकर शुद्ध जल उपलब्ध करा रहे हैं। इनकी सेंसर के माध्यम से निगरानी भी होती है।