बक्सर : जिले भर के विद्युत विभाग के मानव बल बिजली विभाग में विभागीय शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की है। बैठक का संचालन मानव बल के जिलाध्यक्ष मो. असलम इराकी ने की। उन्होंने कहा कि यदि हम लोगों की मांग पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो हम सभी आगामी त्योहारों में धरना पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में विद्युत विभाग के द्वारा मानव बल का शोषण किया जा रहा है। जबकि हम सभी 24 घंटे पूरे महीना काम करते हैं लेकिन विभाग के द्वारा हमें 26 दिन का ही वेतन दिया जाता है। इसलिए जिले भर के मानव बल एकत्रित हुए हैं। अपने अधिकार के लिए हम सभी एक होकर सरकार का विरोध करेंगे। अगर सरकार हम सभी की मांग त्योहार से पहले नहीं मानती है तो हम सभी धरना पर जाएंगे और विद्युत कार्य प्रभावित हो जाएगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका भुगतान सरकार को भुगतान पड़ेगा।
यह भी पढ़े : बक्सर SP शुभम आर्य ने नियंत्रण कक्ष का किया उद्घाटन
यह भी देखें :
धीरज कुमार की रिपोर्ट