डिजिटल डेस्क : गुजरात में भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल। गुजरात में रविवार को बसंत पंचमी के दिन भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं के मौत होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक, यह नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा घाट पर हुआ।
वहां एक निजी लग्जरी बस भयानक हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, 15 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
200 फीट गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं की बस
बताया जा रहा है कि नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा घाट पर रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसा में 50 श्रद्धालुओं से भरी लग्जरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतनी भीषण था कि बस के गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए।
हादसे में 15 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी यह बस कुंभ से आ रही थी और गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जा रही थी। इस बीच सापुतारा के मालेगांव घाट के पास यह हादसा हो गया।
बसंत पंचमी की सुबह हुए हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब सवा 4 बजे नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा घाट के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने जब बस हादसा देखा तो तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई।
हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मध्य प्रदेश के हैं। वो कुंभ मेले के बाद नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर गए थे। इसके बाद गुजरात देव दर्शन के लिए जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने बताया कि – ‘यह सड़क दुर्घटना सुबह करीब 4.15 बजे हुई। जब सपूतारा हिल स्टेशन के पास बस के ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया। उसके बाद बस क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अभी मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।’
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटनास्थल पर घायलों के रेस्क्यू में जुटीं…
मध्य प्रदेश से गुजरात के धार्मिक स्थलों के प्रवास से के लिए निकली बस सापुतारा मालेगांव घाट में खाई में गिर गई। सभी घायलों को आह्ववा अस्पताल में रिफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, डांग में यह बस हादसा रविवार सुबह हुआ। एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई। उसके तुरंत बाद बचाव कार्य को शुरू किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हादसे का शिकार हुई बस में तीर्थ यात्री सवार थे जो मध्य प्रदेश से गुजरात की धार्मिक यात्रा पर आए थे। सभी लोग महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका जा रहे थे। ये सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से थे।