Dhanbad: 4 फरवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा की 53वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जिले में जोर-शोर से चल रही है। इसी क्रम में झामुमो जिला समिति के द्वारा जिला अध्यक्ष लखी सोरेन के द्वारा मीडिया को बताया गया कि इस बार का कार्यक्रम बेहद भव्य होगा।
Dhanbad: कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, पार्टी के वरीय पदाधिकारी, कई मंत्री गण एवं विधायक के साथ-साथ पार्टी के सांसद भी शिरकत करेंगे और लाखों की संख्या में आम लोगों का भी जुटान होगा।
उन्होंने बताया कि मंईयां सम्मान योजना में महिलाओं को अब 2500 रुपये की राशि दी जा रही है। इसको लेकर बहुत सारी महिलाएं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए यहां पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगी और कल्पना सोरेन का भाषण मुख्य आकर्षण होगा उनको सुनाने के लिए भी हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंचेंगी।
Dhanbad: पुलिस-प्रशासन से बेहतर व्यवस्था की मांग
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोई परेशानी नही हो, इसको लेकर जिला प्रशासन से और धनबाद पुलिस से बेहतर व्यवस्था करने की मांग की गई है और उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट