मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के टॉप-10 अपराधी मुन्ना पांडे को नेपाल से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया और में नेपाल में छिपकर अपना नाम छुपाकर रह रहे थे। लगभग आधा दर्जन कांड का कुख्यात अपराधी मुन्ना पांडे को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जिले का टॉप-10 अपराधी और 50 हजार का इनामी मुन्ना पांडे को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि मुन्ना पांडे अपनी पहचान छुपा कर नेपाल में रह रहा था। वहीं पुलिस ने नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मुन्ना पांडे को नेपाल से गिरफ्तार करके मोतिहारी लेकर आई है।
यह भी पढ़े : शहर के दो प्रतिष्ठानों में स्टेट GST की छापेमारी
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट