Dhanbad: जिले में आठ लाइन सड़क पर आज फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के लेवन चिल्ली के पास हुए हादसा में 22 वर्षीय पुनम कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुगियाडीह की रहने वाली पुनम घर की इकलौती सहारा थी। उसके पिता पैरालिसिस के शिकार हैं। पुनम ही गोदरेज अलमीरा बनाने वाली कंपनी में काम कर घर चलाती थी।
Dhanbad: तेज रफ्तार का कहर
कंपनी के मालिक के अनुसार, सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार इनोवा कार ने उसे अपनी चपेटे में ले ली। परिजनों द्वारा आनन-फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां युवती की मौत हो गई। वहीं इनोवा कार को तोपचांची पुलिस की मदद से पकड़ ली गई है। गाड़ी रांची के किसी अधीकारी की बताई जा रही है।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट