रांची. चेशायर होम रोड जमीन घोटाला मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन समेत 9 के खिलाफ आरोप गठित हो गया है। पीएमएलए की विशेष अदालत ने उन पर आरोप गठित किया है। मामले में साल 2023 में ईडी ने उन पर कार्रवाई की थी। वहीं इस मामले में एक आरोपी राजेश राय पर आरोप गठित नहीं हो पाया है।
आईएएस छवि रंजन समेत 9 के खिलाफ आरोप गठित
इस जमीन घोटाला मामले में आईएएस छवि रंजन के अलावा प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, अफसर अली, भरत प्रसाद, विष्णु अग्रवाल, दिलीप घोष, इम्तियाज अहमद और मोहम्मद सद्दाम के खिलाफ आरोप गठित किया गया है। मामले में ईडी ने 23 अप्रैल 2023 को छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान जमीन से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए थे।
इसके बाद ईडी ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में 60 दिन के अंदर ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। वहीं मामले में एक रोपी राजेश राय पर आरोप गठित नहीं हो पाया है।