पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब छात्रों का भी ऑनलाइन हाजिरी बनायीं जाएगी। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने संबंधित सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर अवगत करवाया है। छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी की घोषणा पहले ही कर दी गई थी लेकिन अब इस योजना का पायलट 10 फरवरी से 6 जिलों के पांच पांच स्कूलों में शुरू की जाएगी।
राज्य के पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण एवं भोजपुर के पांच पांच विद्यालयों में कक्षा तीन के छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके साथ ही छात्रों के परीक्षा परिणाम भी ई-शिक्षाकोष पर अपलोड किये जायेंगे। छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए सभी विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने और भी कई निर्देश जारी किये हैं।
- शिक्षा विभाग की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार 6 जिलों के पांच पांच सरकारी विद्यालयों को टैब उपलब्ध कराया जायेगा जिसके बाद कक्षा तीन के छात्रों की उपस्थिति विद्यार्थीवार ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बनाई जाएगी। इसके साथ ही पोर्टल पर कक्षा की फोटो भी अपलोड करना होगा।
- कक्षा तीन में अध्ययनरत छात्रों के वार्षिक और अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम भी ई शिक्षाकोश पर अपलोड करना होगा
- पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या कक्षा तीन के शिक्षक प्रतिदिन चेतना सत्र के दौरान आगे और पीछे से फोटो खींच कर अपलोड करना होगा।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कक्षा तीन के शिक्षक को 8 फरवरी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Congress के द्वारा आयोजित स्व जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में उनके बेटे को नहीं मिला सम्मान, पढ़ें…