पटना: एक तरफ राज्य में सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और नौकरी के विज्ञापन की आस लगाये बैठे रहते हैं। इस बीच बीपीएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार बीपीएससी को राज्य में योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिला जिसके बाद बीपीएससी ने नियुक्ति की अधियाचना वापस कर दी है।
दरअसल गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने बीपीएससी को अग्निशमन सेवान्तार्गत राज्य अग्निशमन परामर्शी एवं सलाहकार के एक पद नियुक्ति की अधियाचना दी थी। मामले में आयोग ने विज्ञापन संख्या 31/2024 के तहत नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया। विज्ञापन सिर्फ एक पद के लिए थी और यह पद अनारक्षित था जिस पर आयोग को कोई सुयोग्य उम्मीदवार नहीं मिल सका जिसके बाद आयोग ने गृह विभाग को अधियाचना वापस कर दी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Congress का दलित प्रेम सिर्फ भाषणों में है, असल में वही होता है जो कल….
BPSC BPSC