मधेपुरा : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र से है, जहां चौसा पूर्वी पंचायत में मामूली विवाद में दो गुटों के बीच जमकर झड़प व पथराव हो गई। इस दौरान घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी असामाजिक तत्वों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया और पुलिस टीम किसी तरह जान बचाकर निकली। मिल रही जानकारी के अनुसार, यहां दो दिन पूर्व एक शादी समारोह में टेंट लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि आज दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने और जमकर लाठी डंडे चलाने लगे।
वहीं इस मामले को लेकर खुद मधेपुरा एसपी संदीप सिंह अपने पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मामले को शांत करवाया गया। इस मामले मे पुलिस ने तत्काल 24 लोगों को हिरासत मे लिया है और अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर एसपी संदीप सिंह ने बताया की दो गुटों मे मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया था। फिलहाल इस मामले 24 लोगों को हिरासत मे लिया गया है।
यह भी देखें :
बहरहाल, मामला शांत हो चूका है। वहीं पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है। उन्होंने कहा की घटना में कुछ लोगों ने पुलिस वैन पर भी हमला किया है, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात हैं और खुद एसपी भी कैंप कर रहे हैं ताकि पुनः कोई विवाद नहीं हो सके।
यह भी पढ़े : मधेपुरा नगर परिषद में जोरदार हंगामा, आपस में ही भिड़े मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद
रमण कुमार की रिपोर्ट