Ramgarh : सीसीएल कोलयरी गिद्दी सी में पीओ रैंक के ऑफिसर विद्युत विभाग के एक पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। रामगढ़ के एक ठेकेदार के द्वारा पेपर साइन करने के दबाव बनाने के दौरान मना करने पर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है।
Ramgarh : ऑफिस परिसर में एक घंटा तक बाधित रहा कार्य
इस घटना के दौरान ऑफिस परिसर में एक घंटा तक कार्य भी बाधित हुआ। इससे अफरा तफरी मच गई। पीओ रैंक के पदाधिकारी ने गिद्दी थाने में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई के संबंध में गुहार लगाई है। आवेदन में लिखा है कि दोपहर एक बजे रामगढ़ ब्लॉक के समीप रहने वाले एक ठेकेदार रजनीकांत के द्वारा गिद्दी सी कोलयरी ऑफिस में आकर चुपचाप पेपर साइन करने का दबाव बनाया गया।
जिस पर मना करने पर आग बबूला होते हुए जाति सूचक शब्द कह गए और जान से मारकर फेंक देने, अभद्र व्यवहार गाली गलौज देख लेने की धमकी दी गई। इस दौरान ऑफिस परिसर में 1 घंटे कार्य बाधित हो गया। जिसे लेकर जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई का निवेदन गिद्दी पुलिस से की गई है। जिसकी जांच गिद्दी पुलिस अपने स्तर से कर रही है।
रविकांत की रिपोर्ट–
Highlights