मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे मधेपुरा जिले के ग्वालपड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम गांव निवासी एक लाख का कुख्यात इनामी अपराधी प्रिंस को गिरफ्तार करने में अहम सफलता पाई है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा समेत बिहार के अलग-अलग ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा थाष हालांकि मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी प्रिंस को अंतर राज्य पंजाब से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधी पर मधेपुरा सहित अन्य जगहों पर करीब 14 से ज्यादा अलग-अलग सुसंगत धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस को लंबे समय से गिरफ्तार अपराधी की तलाश थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर कुख्यात अपराधी अलग-अलग ठिकाना बदल-बदल कर खुलेआम घूम रहे थे। इस संबंध में मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले के ग्वालपड़ा थाना क्षेत्र के श्याम गांव निवासी कुख्यात अपराधी प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त अपराधी पर एक लाख का इनाम रखा गया था जो पुलिस को चकमा देकर मधेपुरा हीं नहीं बल्कि बिहार और पंजाब के अलग-अलग जगहों पर शरण लिया करता था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह पंजाब में छूप कर रह रहा है। जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : सपना की संदिग्ध मौत मामले में कई दिनों बाद हुई प्राथमिकी दर्ज, DDC ने दी कार्रवाई का भरोसा
यह भी देखें :
रमण कुमार की रिपोर्ट