कोसी क्षेत्र में नल जल योजना का निरीक्षण करने पहुंचे PHED के अपर सचिव

PHED

सुपौल: पीएचईडी विभाग के अपर सचिव ने सुपौल जिलांतर्गत कोसी तटबंध क्षेत्र में नल जल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार और पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कोसी तटबंध के दियारा क्षेत्र का रास्ता काफी दुर्गम है जहां नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लेने के साथ ही पैदल भी चलना पड़ता है। अधिकारी कोसी तटबंध इलाका में नल जल का निरीक्षण करने पहुंचे।

जांच के बाद मौजूद लोगों को नल जल के पानी का उपयोग करने का सलाह दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई गयी योजना का उद्देश्य लोगों को शुद्ध जल मुहैया करना है। लोगों को दूषित जल पीने से बचना चाहिए। इस दौरान पानी की जांच कर लोगों को दिखाया गया कि लोग शुद्ध जल का प्रयोग किये हैं। इस दौरान कोसी तटबंध के अंदर सदर प्रखंड के बसविट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 1 मुसहानियां टोला सहित अन्य इलाके का भी निरीक्षण किया गया।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JEHANABAD जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

PHED PHED

PHED

Share with family and friends: