Ramgarh : जिले के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में राष्ट्रीय ऑपरेटर संघ की बैठक गिद्दी ‘सी’ मजदूर क्लब के प्रांगण में आयोजित हुई। इसमें विभिन्न ज्वलनशील समस्याओं को लेकर संघ के सदस्यों ने मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सर्वजीत सिंह व संचालन दिनेश गोप ने किया।
Ramgarh : कई मुद्दों पर की गई चर्चा
बैठक में 15 सूत्री विषयों पर भी चर्चा की गई, जिसमें रेस्ट शेल्टर में फोल्स सीलिंग लगाने, पंखा लगाने, इंसेंटिव का भुगतान करने, जो भी डंफर में एसी नहीं है उसमें लगाए जाने, समय पर सभी को प्रमोशन देने जो भी शांवेल मशीन, एलएनटी में एसी नहीं है लगाने, डंफर में गेट आईना को ठीक करने, पुराने डंफर में बूस ठीक करने, वर्कशॉप में पीने का पानी व्यवस्था करने, हॉल रोड में बिजली तार ऊपर किया जाने, सेल गाड़ियों से सुरक्षित करने, कोयला डंप में कोयला अनलोड करते समय सुरक्षित व्यवस्था करने, महत्वपूर्ण शिष्ट वैन की व्यवस्था तीनों सिप्टो में करने, वर्कशॉप में पार्किंग की व्यवस्था करने आदि मांगे शामिल हैं। सभी ने इसे आगे रणनीति बनाकर बढ़ने की भी बातें कहीं।
बैठक में संटू बेदिया, अमरजीत कुमार सिंह, लखन मांझी, बालेश्वर साव, भीखू मुंडा, बीरेंद्र कुमार बेदिया, शिकारी मांझी, अजय उरांव, दिलीप, शिकारी मांझी, अशोक भुईयां, सुखराज ,विनोद पंडित, राजेश कुमार, सरबजीत सिंह, उमेश कुमार सिंह, नन्नू कुमार, उमेश, गणेश, बजरंगी राजभर, रथु उरांव ,अशोक कुमार, विनोद कुमार, रामधनीराम, दिनेश लोहार, राजेंद्र, बुधराम खलको, सुरेश गंझू दिनेश, मनोज कुमार सिंह, मंगरु महतो, जय राम महतो, जुगल राम समेत कई संघ के सदस्य उपस्थित थे।
रविकांत की रिपोर्ट–